The Other News wishes all its readers a Happy Holi.
मंद बयार के बीच महकता
रंगों का ये त्यौहार
चुन-चुन के सारे उपवन से
जीवन में भर देता उजियार
सुख-दुख खट्टे-मीठे जैसे
जाने हैं, कितने रंग यहाँ
इन सबको भी प्यार के रंग में
रंग देता ये त्यौहार।
जीवन जैसा रंग बिरंगा
सब के दिल को छूता है
भूल के सारे मत भेदों को,
हर दिल में गुलाल महकता है
गुझियों की मिठास ज़ुबाँ से लगती
स्नेह मिलन तब होता है
होलिका दहन के साथ ही मिटता
घनघोर निशा का अंधकार।
गले मिलाकर ह्रदय को छूता
प्रतिपल प्यार सिखाता है ये
बड़ा मासूम, बड़ा ही चंचल
नटखट रंगों की बौछार
मंद बयार के बीच महकता
रंगों का ये त्यौहार।
---Indu Singh blogs at हृदयानुभूति